डेंगू पीड़ित युवक की मौत, क्षेत्र में दहशत

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर दीनारपुर निवासी युवक की डेंगू से कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गयी। युवक के शव को उसके गांव में लाकर दफना दिया गया।PRABHAKAR

मोहनपुर दीनारपुर निवासी प्रभाकर पुत्र रमेशचन्द्र दिल्ली में नौकरी करता था। पहली नवम्बर को तबियत खराब हुई तो वह दिल्ली से घर आ गया। घर पर बुखार में कन्ट्रोल नहीं हुआ। तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसको डेंगू बुखार होने की पुष्टि हुई। जिससे घबराकर परिजन उसे कानपुर हैलट के लिए ले गये। हैलट में उसकी बीती रात मौत हो गयी। युवक की मौत पर परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। युवक के शव को गांव में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं डेंगू से युवक की मौत की खबर पर ग्रामीणों में बुखार के प्रति दहशत भी व्याप्त हो गयी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]