रेलवे लाइन सर्वे बजट अवमुक्त कराने को लेकर सर्वोदय मण्डल ने ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबादः मैलानी-शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद रेलवे लाइन के स्वीकृत सर्वे बजट को अवमुक्त किये जाने की मांग को लेकर जिला सर्वोदय मण्डल ने राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने बताया कि मैलानी- शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद नई रेलवे लाइन का सर्वे रेल बजट 2011-12 में संसद के बजट सत्र में स्वीकृत किया जा चुका है। जिसका सर्वे तीन बार कराया जा चुका है। इसके बावजूद अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

यह रेलवे लाइन कार्यान्वित होने से आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक एवं सामरिक दृष्टि से क्षेत्र ही नहीं वरन राष्ट्र के लिए भी उपयोगी व महत्वपूर्ण साबित होगी।
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट ऐरिया की दृष्टि से यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है। जिसको रेलवे की दृष्टि से विकसित किया जाना अति आवश्यक है। क्षेत्र के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी रेलवे की इस योजना की सार्थकता हेतु समय-समय पर जनता की मांग पर समर्थन भी किया गया है। उन्होंने शीघ्र इस पर कार्यवाही करने की मांग की है।

इस दौरान जिला सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, अतुल शर्मा, बजरंग बहादुर सिंह, दिवाकरनंद दुबे, चन्द्रपाल वर्मा, पृथ्वीनारायण, कन्हैयालाल, देवकीनंदन, विद्यानंद आर्य आदि लोग मौजूद रहे।