‘माया के शासन में दलितो का ज्यादा उत्पीड़न’: पुनिया

Uncategorized

कांग्रेस सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बसपा के पांच साल के शासनकाल में दलितों का ही उत्पीड़न हुआ है।

पुनिया ने गुरुवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती के पांच साल के शासनकाल में सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलितों का ही हुआ है।

अपने सेवाकाल में मायावती के खास अधिकारियों में शुमार रहे पूर्व आईएएस अधिकारी पुनिया ने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह दलित की बेटी नहीं बल्कि दौलत वालों की हमदर्द हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का मिशन 2012 पूरा होकर रहेगा और इस प्रदेश में कांग्रेस लोकदल की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश में जहां भी आरक्षित सीट है , उसे जीता जाये।

पुनिया ने कांग्रेस पार्टी को मुसलमानों की सबसे बड़ी हितैषी बताते हुए कहा है कि केन्द्र ने जो आरक्षण मुसलमानों को दिया है वह समाजवादी पार्टी को काफी बुरा लग रहा है।