मेजर को टिकट मिलते ही प्रांशु अस्पताल में भर्ती

Uncategorized

फर्रुखाबादः भारतीय जनता पार्टी की सदर विधानसभा सीट पर एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच टिकट की जंग भले ही खत्म हो गयी हो, मगर टिकट से लेकर शुरू हुई रार पर अभी बर्फ नहीं पड़ पायी है।

लगभग एक महीने से प्रांशुदत्त द्विवेदी और मेजर सुनील दत्त द्विवेदी अपना बोरिया विस्तर बांधकर दिल्ली में टिकट के लिए डेरा जमाये थे। पिछले हफ्ते भाजपा ने मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को टिकट थमाकर चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया। इसके बाद प्रांशुदत्त द्विवेदी को अपने एक पुराने दर्द का ऐहसास होने लगा। टिकट से मायूस प्रांशु द्विवेदी ने अपने घुटने का ऑपरेशन दिल्ली के एक अस्पताल में कराया है।

मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी और प्रांशु के बीच कई दौर की वार्ता चुनाव प्रचार को लेकर हो चुकी है। दोनो के मुताबिक अब टिकट को लेकर कोई मतभेद नहीं रह गया है। प्रांशु ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल में आर्थोस्कोपिक सर्जरी करायी है। उनके घुटने की प्लेट में गड़बड़ी आ गयी थी। अस्पताल से छुट्टी होने में उन्हें अभी आठ-दस दिन का वक्त और लगेगा। इसके बाद वे मेजर को चुनाव लड़ाने के लिए पूरी तौर से जुट जायेंगे। प्रांशु के साथ उनके छोटे भाई डा0 दिव्यांशू और उनकी पत्नी दिशा सिंह भी दिल्ली में हैं।