अवैध कब्‍जा हटवाने गये चकबंदी कर्मियों से मारपीट, 3 महिलाओं सहित 8 पर मुकदमा

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) : ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे हटवाने गए चकबंदी कर्मचारियों से गालीगलौज करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने में तीन अज्ञात महिलाओं समेत 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

सहायक चकबंदी अधिकारी फतेहगढ़ ने मुड़गांव निवासी रावेंद्र सिंह, राकेश सिंह, राजवीर सिंह, अरुण तथा राजू के अलावा तीन अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि ग्राम प्रधान मुड़गांव ने तहसील दिवस पर 20 नवंबर को प्रार्थनापत्र दिया था कि ग्राम समाज की भूमि गाटा सं.298 की पैमाइश कर अवैध कब्जा करने वालों को हटाया जाए। इसके निस्तारण में चकबंदी कर्मचारी विनोद कुमार, शिवरूप दुबे ने मुड़गांव में जाकर उस भूमि की पैमाइश का कार्य प्रारंभ करना चाहा। इसी समय आरोपियों ने मौके पर ही चकबंदी कर्मचारियों को घेर लिया और पकड़कर अपने घर की तरफ घसीटने लगे। अभद्रता व गालीगलौज किया। मौके पर प्रधानपति रामजीत व हरीकेश आदि मौजूद थे। उनके सहयोग से बचकर भाग निकले और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।