शस्त्र बनाने की फैक्ट्री में भारी मात्रा में अबैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस व एसओजी टीम को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली| दोनों के संयुक्त अभियान में शस्त्र बनाने की फैक्ट्री सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है|
थानाध्यक्ष कंपिल अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी अमित गंगवार व सर्विलांस टीम नें थाना कम्पिल के ग्राम रैदा मजरा शादनगर खेतों से संचालित हो रही शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी| जिसमे कुल 37 अधबनें असलहें, 20 देशी तमंचा 12 बोर, 9 तमंचा 315 बोर, 4 अधवने तमंचे बाड़ी, 3 अधवने नाल 12 बोर, 1 देशी राइफलकी नाल 315 बोर आदि सामग्री बरामद की| मौके से थाना कंपिल के नगला रैंदा निवासी पवन कुमार पुत्र रोशन लाल, राकेश पुत्र काली चरन व ग्राम सिरसा निवासी प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन को गिरफ्तार किया| पुलिस लाइन सभागार में एसपी नें मामले का अनावरण किया| एसपी नें बताया कि पकड़े गये आरोपी पवन व राकेश पर 4 मुकदमा दर्ज हैं| पवन पर पूर्व में 2015 में गैंगेस्टर की कार्यवाही हो चुकी है| मौके पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय भी रहे|