खुले में कुर्बानी पर पूरी तरह पाबंदी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बकरीद के त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गयी| जिसमे खुले में कुर्बानी पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। डीएम नें बकरी ईद को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईदगाहों पर बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिये। आगामी त्योहारों पर बेहतर विद्युत व पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। रेलवे रोड पर चल रहे निर्माण कार्य में हो रहे नाली खुदाई के दौरान निकलने वाले मलवे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये। डीएम नें कहा कि मुस्लिम समुदाय क्षेत्रों में कम से कम दो बार कूड़े दानों की सफाई कराई जाये और उसकी विशेष मॉनिटरिंग भी की जाये। कही भी किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी और खुले में कुर्बानी नहीं की जायेगी। सभी शांति पूर्वक ढंग से आगामी त्योहारों को मनाएंगे। आगामी त्यौहारों पर जनसामान्य को किसी तरीके समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह आदि रहे |