सैलाब में चार की ‘बली’ के बाद लगायीं बल्ली

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तहसील क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर स्थित चित्रकूट डीप पर बुधवार को बल्ली लगाकर पुलिस लगा दी गयी, जिससे कोई और मौत ना हो| लेकिन क्या पहले सबकुछ जानते हुए भी जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास नही हुआ| अब जब चार की अब तक डीप के पानी में डूबनें से मौत हो चुकी है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है|
दरअसल गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर चल रहीं है| लिहाज निचले इलाके में पानी की पानी नजर आ रहा है | सैलाब का बहाव ग्राम चित्रकूट की तरफ भी तेज है | चित्रकूट डीप पर लगभग दो फिट से ज्यादा पानी वह रहा है| बीते दोनों चार लोगों की उसमे डूबने से मौत हो गयी| जबकी बाढ़ अधिक आनें से पूर्व में ही डीप को बंद करना चाहिए था |लेकिन जिम्मेदार उधर से मुंह फेरे रहे और नतीजे के तौर पर चार की जान चली गयी| बुधवार को डीप के दोनों तरफ बल्ली लगाकर उसे बंद कर पुलिस तैंनात की गयी है |
गंगा-रामगंगा का जलस्तर
गंगा 137.30 यानी खतरे के निशान 137.10 से 20 सेंटीमीटर ऊपर, नरौरा बांध से 1,44,582 क्यूसेक पानी छोड़ा गया | रामगंगा 134.80 पर दर्ज की गयीं| रामगंगा में 16379 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|