बैंक मित्र के घर से नगदी व मोबाइल चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात बैंक मित्र के घर घुसे चोर नकदी व मोबाइल चोरी कर ले गये | बैंक मित्र नें पुलिस को कार्यवाही के लिए तहरीर दी है| पुलिस जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी सूर्यांशु कुमार बैंक मित्र हैं| बीती रात चोर उनके घर में पीछे से चढ़कर छत के सहारे घर में दाखिल हुए| चोरों नें अलमारी में रखे 47500 रूपये व मोबाइल चोरी कर लिया | बैंक मित्र नें बताया कि उसने बैंक से 50 हजार रूपये निकाले थे| लिहाजा उसमे से 2500 रूपये उन्होंने गाँव के ही एक व्यक्ति को दे दिये थे| शेष रूपये अलमारी में रखे थे जिसे चोरी कर लिया गया| सूर्यांशु कुमार के पिता चन्द्रसेन नें थानें में तहरीर दी | हल्का इंचार्ज उदयवीर नें मौके पर जाकर जाँच की|