एक दर्जन को नोटिस, दो अस्पताल सीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अबैध रूप से चल रहे एक दर्जन अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों को नोटिस थमा दिया गया है| जबकि दो अबैध अस्पतालों ओ सील कर दिया गया | वहीं सीएचसी प्रभारी पर अस्पताल संचालक नें घूस मांगनें का आरोप लगाया|
राजेपुर सामुदायिक केंद्र प्रभारी डॉ. आरिफ सिद्दीकी नें कस्बे में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक,अस्पतालों व मेडिकलो पर छापा मारा| जिससे हड़कंप मच गया| डॉ. आरिफ सिद्दीकी ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशा पर शिकायत मिलने पर सभी पाली क्लीनिक एवं मेडिकलो को नोटिस दिया गया है, जिसमे 3 दिनों के अंदर सभी को अपने अभिलेख दिखानें के लिए बुलाया गया है| सभी ने अपने रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज नहीं दिखाये तो सीज कर एफआईआर की जायेगी|
इन्हे मिला नोटिस
कुलदीप हॉस्पिटल ,वेदांता हेल्थ केयर सेंटर ,उदय हेल्थ केयर ,सत्यपाल क्लीनिक, उदय पाल मेडिकल स्टोर,वैष्णव पाली क्लीनिक, मुकेश भारद्वाज पाली क्लीनिक, बीएस पॉली क्लीनिक ,सौरव मेडिकल स्टोर ,बिलाल क्लीनिक अलीगढ़, अफजल पाली क्लीनिक अलीगढ़ को नोटिस देकर जबाब माँगा गया है|
इन्हे किया गया सीज
कुसुम क्लीनिक व प्राची क्लीनिक को सीज किया गया है | इन्हे भी नोटिस जारी कर जबाब माँगा गया है|
सीएचसी प्रभारी पर दो लाख घूस मांगने का आरोप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आरिफ सिद्दीकी पर प्राची क्लीनिक की मालिक काजल पत्नी अनिल शाक्य नें दो लाख रूपये मांगनें का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी| कालज शाक्य का आरोप है कि डॉ. सिद्दीकी राजेपुर सीएचसी पर अपनें आवास पर ना रहकर हरदोई में अपना निजी अस्पताल चला रहे हैं |
डॉ.आरिफ सिद्दीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि एक दर्जन मेडिकल व अवैध अस्पतालों को नोटिस दिया गया है| 2 अवैध अस्पताल खींज किये गये हैं | पैसे मांगने का आरोप गलत है|