विधायक नरेन्द्र की सफाई, मुन्नू बाबू अपने कर्मों से हारे चुनाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने आज पत्रकारों के समक्ष पार्टी से त्याग पत्र देने वाले पूर्व सांसद चन्द्र भूषण सिंह उर्फ़ मुन्नू बाबू पर पलट वार किया| उन्होंने कहा कि मुन्नूबाबू अपने कर्मों के कारण लोक सभा का चुनाव हारे|

श्री यादव ने दावा किया कि मुन्नूबाबू अधिकाँश यादव बाहुल्य पोलिंग बूथों से चुनाव जीते वह क्षत्रिय बाहुल्य पोलिंग बूथ से चुनाव हारे| उन्हें समाजवादी पार्टी में मै ही लाया था, मैंने प्रयास करके उन्हें दोबार सांसद बनवाया, लेकिन तीसरी बार वह अपने ही कर्मों के कारण हार गए|

विधायक नरेन्द्र सिंह ने रहस्य से पर्दा हटाया कि मुन्नू बाबू ने मुझे विधायक का चुनाव हरवाने के लिए अपने समर्थकों को बसपा में भेज दिया था| जिन्होंने मुझे चुनाव हराने में पूरी ताकत लगाई लेकिन मै तो चुनाव जीत गया, मुन्नूबाबू ने जिन लोगों को बसपा में भेजा था वह वापस उनके पास नहीं लौटे जिसके कारण ही मुन्नूबाबू चुनाव हार गए|

चुनाव जन सम्पर्क कार्यालय का शुभारम्भ करने के बाद श्री यादव ने पत्रकारों के समक्ष वार्ता की| इस दौरान जब उनसे पूंछा गया कि उनके कार्यक्रम में संगठन के लोग शामिल नहीं हुए हैं| इस पर उन्होंने कहा कि संगठन की गन्दगी दूर हो रही है| नेत्रत्व मामले को शांत करा देगा|