अस्पताल से बाहर दवाई लिखी तो खैर नहीं: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार सुबह अचानक डीएम ने अपने लाव लस्कर के साथ लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया| इस निरीक्षण के दौरान लोहिया अस्पताल के डाक्टरों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी|

आज सुबह अचानक डीएम सच्चिदानंद दुबे ने अस्पताल का निरीक्षण किया| इस दौरान अस्पताल की दुर्दशा व डाक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही की पोल खुलते देर नहीं लगी| जिलाधिकारी ने सीएमएस डॉ एके पाण्डेय व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को अस्पताल में हो रही लापरवाही व गड़बड़ी के चलते सख्त हिदायत दी|

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान राजेपुर के ग्राम कनकापुर के प्रधान रामबरन वर्मा ने बताया कि मै अपनी पुत्री को कुत्ता काटे का इंजेक्शन लगवाने के लिए लोहिया लेकर आया लेकिन डाक्टरों ने इंजेक्शन मौजूद न होने का बहाना बनाकर बाहर लगवाने को कहा| इतना सुनते ही जिलाधिकारी ने डॉ अरविन्द कुमार को तलब किया और सारे अभिलेखों की जांच पड़ताल की| अभिलेखों में गड़बड़ी पाए जाने पर डॉ अरविन्द को फटकार लगाकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी|

तत्पश्चात डीएम ने पर्ची पकडे मरीजों की लम्बी लाईन देखकर मिल रही दवाओं के कक्ष में जाकर वहां मौजूद अभिलेखों को खंगाला व डॉ व कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी ने मरीजों को दवाये बाहर से लाने को पर्चा बनाया तो उसकी खैर नहीं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी|