जेवरात मांगने पर बहू ने सास को पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जेवरात माँगने की रंजिश में बहू आदि ने सास हरदेवी की जमकर पिटाई कर दी|

शहर कोतवाली के मोहल्ला सलावत खां निवासी स्वर्गीय जगदीश सिंह की पत्नी हरदेवी ने लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| हरदेवी ने शिकायती पत्र भेजकर पुलिया धीक्षक को अवगत कराया कि मेरा पुत्र अखिलेश पत्नी कस्तूरी देवी के साथ कई वर्षों से अलग रहता है|

बीते ५ माह पूर्व कस्तूरी की शह पर उसके रिश्तेदार महिला ने मेरे जेवर व रुपये चुरा लिए थे| शिकायत करने पर बेटे व बहू ने जेवर व रुपये दिलवाने की वायदा किया था|

बीते दिन रुपये चुराने वाली महिला बेटे के घर आई तो मैंने बेटे व बहू से रुपये व जेवरात वापस दिलाने को कहा तो इसी रंजिश में इन लोगों ने घर में घुस कर लाठी डंडों से पिटाई की|