जलसा व उर्स ताजुश्शरिया धूमधाम से सम्पन्न

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के ग्राम अमेठी जदीद मस्जिद के पास में बीती देर रात एक रोजा अजीमुशान जलसा व उर्स ताजुश्शरिया धूमधाम सेआयोजित हुआ | जलसे का आगाज तिलावते कुरानें पाक से कारी आरिफ हुसैन नें किया |
जलसे को मौलाना सलमान रजा, मौलाना अख्तर रजा सुल्तानी झाँसी, मौलाना नकी अली खान जलालाबादी, मुफ़्ती शमसाद चतुर्वेदी, मौलाना सय्यद उवैस मुस्तफा बिलग्राम, मौलाना सय्यद अनस मियां नें संबोधित किया| इसके अलाबा शायरों में शादाब रजा कानपुरी, मौलाना सैनुल आबदीन नूरी कारी, तनवीर रजा कारी सहीमुद्दीन आदि नें नाकिया कलाम पढ़कर समां बाँधा| जलसे का संचालन कारी अब्दुल वासिद बरकती नें किया | डॉ. आसिफ खान व इफ्तिखार खान नें इस्तकबाल किया|