अभिनेता ओम पुरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

om-puri12नई दिल्ली: बॉलीवुड के गंभीर अभिनेताओं की श्रेणी में शुमार ओम पुरी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ। वह 66 साल के थे। ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हुआ था। बताया जा रहा है कि वह बीते कई दिनों से बीमार से और इसके बावजूद वह अपनी आने वाली फिल्म ‘रामभजन जिंदाबाद’ के प्रमोशन में जुटे थे।

ओमपुरी ने कॉमिडी से लेकर गंभीर किरदारों को बखूबी निभाया। आक्रोश, आरोहन, अर्धसत्य, माचिस उनकी उन फिल्मों में है जिन्होंने हर शख्स के दिल को छुआ। उनका अभिनय काबिलेतारीफ रहा है। वह हिंदी के अलावा अंग्रेजी, कन्नड़ और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुके थे।

ओमपुरी आवाज के धनी थे। कई डॉक्युमेंट्री और फिल्मों में उनकी आवाज को शामिल किया गया और इसी के बूते उन्होंने उसे एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। पीएमओ ने ओम पुरी के निधन पर दुख जताया है। वहीं, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘प्रतिभाशाली अभिनेता ओम पुरी हमारे बीच नहीं रहे। फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान।