फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन जनपद दौरे पर आये उप मुख्यमंत्री द्वारा दवा प्रतिनिधियों को लेकर वक्तव्य दिया था| जिसका खंडन यूपीएमएसआरए नें किया है|
गुरुवार को शहर के टाउन हाल पर पंहुचे यूपीएमएसआरए के दवा प्रतिनिधियों नें बैठक की| जिसमे कहा कि बीते दिन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक नें लोहिया में दवा प्रतिनिधि मिलनें पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज का जेल भेजनें के निर्देश दिये थे| उप मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यूपीएमएसआरए विफर गया| संगठन नें कहा कि लोहिया अस्पताल में एमआर कभी नही जाते| लोहिया में चिकित्सकों के पास जो लोग बैठते है या तो वह कम्पनी के खुद मालिक है या किसी कम्पनी में पार्टनर हैं| दवा प्रतिनिधि को एक दिन में 12 चिकित्सक व 7 कैमिस्ट से मिलना होता है| लिहाजा उसके पास सरकारी अस्पताल में बैठनें का समय नही होता | लिहाजा संगठन नें उप मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन लोगों से जरुर कार्यवाही करें जो अनैतिक रूप से चिकित्सकों से दवा लिखवाते हैं|