दरवाजे पर बस खड़ी करनें को लेकर मारपीट,विमल चतुर्वेदी नें फायरिंग का लगाया आरोप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दरवाजे पर बस खड़ी करनें को लेकर हुआ विवाद कहा-सुनी गाली-गलौज से लेकर पथराव तक पंहुच गया| मामले में पंहुची पुलिस नें दो को हिरासत में लिया है| बस के चालक के हाथ में चोट भी लगी |
दरअसल कादरी गेट थाना क्षेत्र के आईटीआई चौराहा निवासी सत्यनारायण के घर के सामने उनका वाहन धुलाई केंद्र है| उनके वाहन धुलाई केंद्र के सामने आये दिन सुबह-शाम सबारियां भरनें के लिये विमल चतुर्वेदी की बस खड़ी होती है| इससे सत्यनारायण का कार्य प्रभावित होता है| इस तरह घर के सामने बस खड़ी करनें को लेकर कई बार विवाद हो चुका है| विवाद दिनों ही विवाद हो गया था| गुरुवार शाम सत्यनारायण के घर के सामने विमल के चालक नासिर खां निवासी हाथीपुर मऊदरवाजा नें बस खड़ी कर दी| जिससे फिर कहा सुनी हो गयी| देखते ही देखते मारपीट होनें लगी| दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव करने के दौरान बस का शीशा टूट गया| मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और दो को हिरासत में लेकर थानें आ गयी| पहले चालक नासिर खां नें तहरीर दी| कुछ देर बाद विमल चतुर्वेदी नें थानें में अपने नाम से तहरीर दी| जिसमे कहा कि उनके ऊपर आरोपियों नें तमंचे से फायर किया| चालक व मुनीम के साथ मारपीट व बस में तोड़फोड़ की| थानाध्यक्ष कादरी गेट राजेश राय नें बताया कि तहरीर मिली है जाँच भी करायी जा रही है|