नगर निकाय चुनाव के लिये 40 मास्टर ट्रेनर नामित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव सामान्य निर्वाचन के लिये मतदान कार्मिकों को मतदान और मतगणना का प्रशिक्षण देनें के लिए जनपद के विभिन्य संस्थानों से कुल 40 मास्टर ट्रेनर नामित किये गये हैं|
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह नें आईटीआई फर्रुखाबाद से 7, आईटीआईई अमृतपुर से 5, आईटीआई कायमगंज से 5 अनुदेशक व कायमगंज आईटीआई से 1 कार्यदेशक, राजकीय पालीटेक्निक फर्रुखाबाद से 7 व्याख्यता, एक कार्यशाला अनुदेशक, एक टेक्नीशियन व एक अनुदेशक मास्टर ट्रेनर नामित किये गये हैं| वहीं जीआईसी फर्रुखाबाद, भटसा रामदर्शनी कालेज, कुम्हरौर राजकीय उ.मा. विद्यालय, , दीनदयाल उपाध्यय मॉडल स्कूल रोशनाबाद, कनकापुर मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य, जनता राष्टीय इंटर कालेज, मोहनलाल शुक्ला इंटर कालेज फर्रुखाबाद, गीतिका रस्तोगी उ.मा.माध्यमिक विद्यालय, प. दुर्गा प्रसाद उ.मा. माध्यमिक विद्यालय, एमआईसी फतेहगढ़, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज फर्रुखाबाद, स्वामी रामानन्द इंटर कालेज व महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद के प्रधानाचार्य को भी मास्टर ट्रेनर नामित किया गया है|
जिलाधिकारी नें बताया कि 14 अप्रैल को 11 बजे विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण होगा | जिसमे सभी नामित मास्टर ट्रेनरों को उपस्थित रहनें के आदेश दिये गये है| इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी|