क्रॉप कटिंग से किया गेहूं की उपज का आंकलन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गेहूं की फसल पककर तैयार हो  गई है। इन पके फसलों को देखकर लगता है जैसे प्रकृति ने सुनहरी चादर बिछा रखी हो। किसान भी लहलहाती फसलों को देखकर गदगद हैं। वे अच्छी पैदावार की उम्मीद में हैं। क्रॉप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अच्‍छी होगी। मंगलवार को क्रॉप कटिंग सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने करायी|
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम रसूलपुर भरतपुर में सीडीओ लावलश्कर के साथ पंहुचे| इसके बाद उन्होंने किसान यदुवीर सिंह पुत्र मुनेन्द्र सिंह के खेत में 0.355 हेक्टेयर भूमि पर क्रॉप कटिंग करायी| जिसमे 22.5 किलोग्राम गेहूँ निकाला गया| दरअसल हर साल फसल की कटनी करवाकर उपज का आकलन किया जाता है। रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है।