विद्युत फाल्ट ठीक कर रहा लाइन मैंन सहायक करंट लगनें से झुलसा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विद्युत लाइन ठीक करनें के लिये पोल पर चढ़े लाइन मैंन सहायक करंट लगनें से बुरी तरह झुलस गया| उसे गंभीर हालत में नगर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला अमेठी जदीद निवासी 36 वर्षीय सलीम पुत्र मंजीत भोलेपुर सब स्टेशन पर संविदा लाइन मैंन सहायक के बाद पर कार्यरत था| बुधवार को वह अपने साथी थाना जहानगंज के नियामतपुर निवासी गोविन्द के साथ मन्नीगंज में विद्युत फाल्ट ठीक करनें गया था| जब वह पोल पर चढ़ा तो अचानक उसे जोरदार करंट लग गया जिससे वह तारों से चिपक गया| स्थानीय लोगों नें डंडा आदि से उसे बिद्युत सप्लाई से अलग किया| उसे परिजनों नें नाला मछरटटा स्थित एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया|