सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को सड़क सुरक्षा को के नियमों के प्रचार के लिये सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| साथ ही सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करनें की नसीहत दी गयी| सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई।
पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है यह दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाया जाएगा , प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश पाने के दृष्टिगत यह सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। विधायक भोजपुर नागेंद्र राठौर ने सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में जनपद फर्रुखाबाद में 371 सड़क दुर्घटनाओं में 171 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 241 व्यक्ति घायल हुए हैं जनपद फर्रुखाबाद के लिए यह बहुत बड़ी जनहानि है । विधायक द्वारा जनमानस द्वारा सड़क सुरक्षा के नियम के पालन न करने पर चिंता जताई तथा सभी से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें इसके अतिरिक्त माननीय विधायक जी ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों को विद्यालय स्तर पर आयोजित करने के महत्व को रेखांकित किया। माननीय विधायक जी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत समस्त थाना ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर प्रचार कराया जाए|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा की सभी का जीवन अनमोल है इसलिए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें उनके द्वारा परिवहन तथा यातायात विभाग को कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं पूरे जनपद में प्रभावी जन जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में प्रातः कालीन सभा के अवसर पर प्रतिदिन यातायात नियमों की शपथ दिलाई जाए, छात्रों से सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए| सड़क सुरक्षा के नियमों को पूरे जनपद में प्रचारित करनें के उद्देश्य से प्रचार वाहन को विधायक भोजपुर नागेंद्र राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,  इस प्रचार वाहन में वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जनपद के प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रचार किया जाएगा यह प्रचार वाहन जनपद में 15 जनवरी तक संचालित रहेगा| अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद प्रजापति, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ,क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, एआरटीओ प्रशासन वृजेन्द्र नाथ चौधरी आदि रहे|