दर्जन भर लोगों के साथ पुलिस ने की सुरक्षा समिति की बैठक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कस्बे में चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगानें के उद्देश्य से थानें में बुलायी गयी ग्राम व नगर सुरक्षा समिति की बैठक में एक दर्जन लोग भी शामिल नही हो सके| जिससे केबल औपचारिक बैठक ही सम्पन्न हो सकी|
कई साल पहले ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया था। इसके पीछे मंशा यह थी कि समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलती। गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिले। इससे जहां एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी। इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर अमल करना भी शामिल था। शुरुआती दौर में तो थाना स्तरों पर बैठके हुईं, लेकिन ज्यों-ज्यो समय गुजरता गया। पुलिस ने सुरक्षा समितियों को अहमियत देना बंद कर दिया। अब हालत यह है कि समितियां कागजों में चल रही हैं। लेकिन एपसी के निर्देश पर एक बार फिर पुलिस को ग्राम व नगर सुरक्षा समिति की याद आयी है| कमालगंज थानाध्यक्ष अमर पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम व नगर सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे कड़ाके की ठंड व घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं ना हो पायें इसके लिये सुरक्षा और सलाह दी गयी| जिसमे एक दर्जन लोग भी नजर नही आये| कुर्सियां खाली पड़ी रहीं| फिर भी मौके पर मौजूद लोगों से थानाध्यक्ष नें कहा कि यदि कोई अपरचित भिखारी या फेरी वाला आता है तो उसका आधार कार्ड चेक करें और फोटो खींच लें| यदि शक हो तो पुलिस कलो सूचना दें| घरों में सेंटर ताला लगवा लें| यदि घर से बाहर जायें तो बिजली जलनें दें| इस दौरान मदन मोहन महेश्वरी, शिव कुमार गोयल,जुनैद शेख व् किशन कुमार आदि रहे |