विमल तिवारी के आदर्शो की जनपद को जरूरत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को पूर्व नगर विधायक स्व विमल प्रसाद तिवारी की 16 वीं पुण्य तिथि पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसमे पंहुची पूर्व सांसद सुखदा मिश्रा नें कहा की जनपद को आज विमल तिवारी के आदर्शों की जरूरत है|
शहर के स्टेट बैंक रोड स्थित अग्रवाल सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंहुची पूर्व सांसद नें कहा कि कहा कि मैं 1974 से इटावा से विमल तिवारी के साथ विधायक रही। विमल तिवारी व ब्रह्म दत्त द्विवेदी दोनो मेरे लिए मान्य थे। उन्होंने कहा कि आज राजनीति काफी गिर गई है। आज विमल तिवारी के आदर्शो की जनपद को काफी आवश्यकता है। डा० शिव ओम अंबर ने कहा नए कमरों में पुरानी चीजे कौन रखता है,परिंदो के लिए पानी कौन रखता है। विमल तिवारी ने हमेशा सकारात्मक राजनीति करके जनता की सेवा की। सकारात्मक राजनीति से ही विकास होता है। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि विमल तिवारी एक निष्ठावान व लोकप्रिय नेता थे। वह अर्थशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट थे। उन्होंने कहा कि जो जनता की सेवा में नाम कमाता है वह इस लोक में ही नहीं परलोक में भी अपना नाम ऊंचा करता है। कार्यक्रम में 75 शिक्षको को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। साथ ही पूर्व प्राचार्य व प्रोफेसरों में डा रामबाबू पाठक को प्रमोद चंद्र सम्मान से सम्मानित किया| इसके अलावा डा० एम एस सिद्दकी,मनोरमा मिश्रा,जीतबहादुर सिंह,रमेश चंद्र चतुर्वेदी,कमला तिवारी,निर्मल अवस्थी, डा श्रीमती विनीता तिवारी,रामकिशोर मिश्रा,नवल किशोर,प्रमोद कुमार दीक्षित,संतोष कुमार तिवारी सहित माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के लगभग 75 शिक्षको को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सुधांशु दत्त द्विवेदी , संजीव अघिनोत्री विटाना, शिक्षक नेता लालाराम दुबे, राकेश सारस्वत, अविनाश दुबे, बीके सिंह, पप्पन मिया, संजय गर्ग, प्रबल त्रिपाठी, अतुल शंकर दुबे, कार्तिकेय तिवारी आदि रहे |