पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह व लुईस खुर्शीद सहित कुल 6 नें किया नामांकन

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद की राजनीति का गुणागणित दिन पर दिन बदलता जा रहा है| राजनीति के समीकरण लगातर बन और बिगड़ रहे है| मन माफिक टिकट ना मिलने से खफा नेता दूसरी पार्टियों की तरफ रुख कर रहें है या निर्दलीय भी ताल ठोंक रहें है| शनिवार को सपा  से टिकट ना मिलने से खफा नरेंद्र सिंह यादव ने निर्दलीय नामांकन कर सपा प्रत्याशी का गणित बिगाड़ा है|
शनिवार को नामांकन प्रक्रिया का 5 वां दिन था| जिसमे सपा के पूर्व मंत्री रहे बाबू नरेंद्र सिंह यादव नें पार्टी से टिकट ना मिलने आखिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया| जिससे सपा के अमृतपुर के प्रत्याशी डॉ० जितेन्द्र यादव पर सीधा प्रभाव पड़ेगा| वही अमृतपुर से ही निर्दलीय के रूप में सुरेश कुमार निवासी बहादुरपुर ने भी नामांकन किया| भोजपुर से नवादा दोयम निवासी बीजेपी प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह नें दो और सेट दाखिल किये| जरारी निवासी तालिब सिद्दीकी नें भोजपुर से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया| कायमगंज से शनिवार को कोई भी नामाकंन नही किया गया| सदर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद नें भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया| वही शहर के कबाड़ा वाली गली निवासी राजेश कुमार नें भी निर्दलीय सदर से नामांकन किया| कुल मिलाकर शनिवार को 22 नये पर्चे लिए गये जबकि 6 नें अपना नामांकन कराया| वहीं अभी तक कुल 103 पर्चे लिए जा चुके है, कुल 20 लोगों नें अपना नामांकन कराया है|