चुनाव की तैयारी: उपाध्यक्ष को बनाया अध्यक्ष

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया का अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन निलंबित होने के बाद बार एसोसिएशन में चुनाव कराने की कवायद शुरू हो गई है। आम सभा की बैठक में उपाध्यक्ष को अध्यक्ष का बना कर चुनाव कराने के लिए कमेटी जल्द बनाने का निर्णय लिया गया।
बार एसोसिएशन के चुनाव न होने से लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला बार कौंसिल तक पहुंच गया। बार कौंसिल ने एल्डर्स कमेटी से चुनाव कराने का आदेश दिया, इसके बावजूद चुनाव नहीं कराया गया। आदेश की अवहेलना करने पर महासचिव संजीव पारिया के खिलाफ बार कौंसिल की अनुशासन समिति से शिकायत की गई। सुनवाई में कई बार बुलाए जाने पर भी महासचिव उपस्थित नहीं हुए। आदेश की अवहेलना करने पर अनुशासन समिति से संजीव पारिया का अधिवक्ता पंजीकरण निलंबित कर दिया। अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने चुनाव को लेकर विवाद शुरू होते ही अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। महासचिव का अधिवक्ता पंजीकरण निलंबित होने पर सोमवार को आम सभा की बैठक बार एसोसिएशन में बुलाई गई। इसमें उपाध्यक्ष मनोज कुमार सक्सेना को अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया। उनकी अनुपस्थिति में महिला उपाध्यक्ष मंजू भास्कर कार्यभार संभालेगी। संयुक्त सचिव राजेंद्र यादव को महासचिव का कार्यभार दिया गया है। आम सभा की बैठक में जल्द कार्याकारिणी की बैठक कर चुनाव कराने के लिए कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।