शिविर में 282 दिव्यांगों को नि:शुल्क बांटे गये उपकरण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर के सधवाड़ा में एसएन साध ट्रस्ट के द्वारा मेधा दिव्यांग शिविर आयोजन किया गया| जिसमे जनपद भर से आये दिव्यागों को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण उपलब्ध कराये गये| उपकरण पाकर कोई पैरों पर खड़ा हुआ किसी के कान काम करनें लगे| उनके चेहरों पर मुस्कान साफ नजर आयी|
शिविर का मुख्य ट्रस्टी राकेश साध व उनकी पत्नी  मधु साध, चमकेश साध व उनकी पत्नी  रंजना साध द्वारा किया गया।  जिसके बाद शिविर में भीड़ उमड़ी| एसडीएम सदर नें शिविर का निरीक्षण भी किया| आज यह वर्ष 2022 का पहला शिविर आयोजित हुआ है| मुख्य ट्रस्टी राकेश साध ने बताया कि उनका शिविर 25 वर्षी से लगातार लग रहा है| इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके।चमकेश साध ने बताया कि इस बार विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है, उसके लिए एक स्पेशलिस्ट अलग से बैठाया गया है जो उनका गहनता से परीक्षण कर कान की मशीन निशुल्क ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। इस दौरान उदय पाल, अमर साध, रोहित गर्ग, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, विजय, नितिन, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रोबिन साध और जयपुर की पूरी टीम ने विशेष सहयोग किया।
इन्हे मिला लाभ-
 गुरुवार को 182 रजिस्ट्रेशन किये गये|  इसके साथ ही 4 व्हीलचेयर, 30 छड़ी, 32 ट्राई साइकिल, 38 कैलिपर, 28 कृतिम पैर, 32 वैशाखी, 11 वॉकर, 62 जूते, 52 कान की मशीन का वितरण किया|