अबैध शराब मामले में दो सिपाही भी निलंबित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नीव करोरी स्टेशन के निकट स्थित परिषदीय विधालय खजुरी के अतिरिक्त कक्षो में मिली अबैध शराब मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने कोतवाली के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है| जाँच अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया को सौपी गयी है|

मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नदौरा निवासी मिलाबटी शराब फैक्टी के मालिक विपिन यादव के धंधे की पुलिस को पहले से जानकारी होने की बात सामने आयी है| लेकिन शराब माफियाओ से मिली भगत के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की| बताया गया है की क्षेत्र के एक सपा नेता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण उसका पुलिस के साथ उठना बैठना था| फैक्ट्री में बनने वाली शराब कन्नौज, हरदोई, मैनपुरी, एटा, इटावा सहित कई जिले में सप्लाई की जाती थी|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने प्राथमिक जाँच में दो सिपाहीयो राहुल प्रसाद व उदय प्रताप सिंह को दोषी माना है| दोनों को निलंबित कर दिया है| उन्होंने बताया की जाँच एएसपी को सौपी गयी है|