पीस कमेटी की बैठक में शस्त्र जमा करानें पर जोर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) आगामी विधान सभा चुनाव और को ध्यान में रखते हुए पुलिस सक्रिय हो गयी है| थानाध्यक्ष नें सख्त निर्देश दिये है कि सभी शस्त्र धारक अपने असलहे समय से जमा करा दें नही तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम नें नववर्ष को शांति से मानने की सलाहसभी को दी| किसी प्रकार के उपद्रव की इजाजत नही होगी| उन्होंने कहा कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ में जानें से बचे| इसके साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि विधान सभा चुनाव करीब ही है| लिहाजा अपनी विरोध और राजनीति गुटबाजी से बचकर शांति व्यवस्था बनाये रखें | कोई भी अप्रिय घटना संज्ञान में आनें पर पुलिस को खबर करें| साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के शस्त्र अभी जमा नही हुए है ग्राम प्रधान उनके भी लाइसेंसी असलहे थानें में जमा करा दें| यदि जमा नही कराये गये तो विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| पुलिस नें चुनाव को देखते हुए रजिस्टर नम्बर आठ पर भी अपनी नजर जमा दी है| एसआई उदय नारायण शुक्ला, राजेपुर प्रधान प्रदीप गुप्ता, छोटे शुक्ला, सुधीर गुप्ता, मनु कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि रहे|
धान से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक
राजेपुर थाना क्षेत्र हमीरपुर धान क्रय केंद्र से धान भरकर निकला ट्रक कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे उसका चालक शानू पुत्र ईश मोहम्मद निवासी नई बस्ती कमालगंज बाल-बाल बच गया| ट्रक का डीजल टेंक फट गया| जिससे डीजल फैलने लगा जिसे ग्रामीण बाल्टियों में भर ले गये| ट्रक हमीरपुर से राजेपुर धान क्रय केंद्र जा रहा था