लूट के मामले में रेलवे कर्मी सहित चार फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुकदमें की चल रही रंजिश में सुलह-समझौता का झांसा देकर मारपीट व लूटपाट के मामले में न्यायालय के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें रेलवे कर्मी समेत चार लोगों के खिलाफ रविवार रात एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी|
शहर कोतवाली के मोहल्ला खड़ियाई निवासी मनीष श्रीवास्तव नें न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उनके व उनके साथी अमित गुप्ता का तीन अक्टूबर को श्याम नगर रेलवे क्रासिंग पर विवाद हो गया था| मारपीट में मै और मेरा दोस्त अमित गुप्ता घायल हो गये थे| घटना के सम्बन्ध में शहर कोतवाली में जानलेवा हमले का मुकदमा रेलवे कर्मी ब्रजेश यादव के खिलाफ दर्ज कराया गया था| इसी मुकदमें में पंचायत को लेकर उन्हें 29 नवंबर 2021 को लोको रोड़ तिराहा पर बुलाया गया देर शाम जब वह पहुंचा तो रेलवे कालोनी निवासी रेलवे कर्मी बृजेश यादव, जहानगंज के रूनी निवासी अमित गुप्ता, सुनार वाली गली बढ़पुर निवासी सर्जन कश्यप व एक अज्ञात व्यक्ति नें एकाएक यह कहकर हमला बोल दिया कि बहुत बड़ा मुकदमेंबाज बनता है, बृजेश नें तमंचा निकाल कर सीने पर तान दिया और जेब में रखे तीन हजार रूपये और गले से सोंने की चेन तोड़ ली और शोर जब पुलिस को सूचना के लिए मोबाइल निकाला तो उसे भी फेंक दिया जिससे वह भी छतिग्रस्त हो गया| आरोपी जानमाल की धमकी देकर भाग गये| मामले की तहरीर दिये जानें पुलिस नें कोई कार्यवाही नही की| न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस नें बृजेश यादव, अमित गुप्ता, सर्जन कश्यप व उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|