दो लाख 75 हजार पार, एसबीआई प्रबन्धक फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एसबीआई कायमगंज के खाते से बिना लेनदेन किये दो लाख 75 हजार रूपये निकाल लिए गये| साइबर अपराध की इस घटना के सम्बन्ध में बैंक प्रबन्धक के खिलाफ कायमगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है| जाँच में माना जा रहा है कि यह रूपये किसी जनसेवा केद्र के माध्यम से निकाले गये है|
नगर क्षेत्र के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी संजीब कुमार अग्रवाल नें शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी 80 वर्षीय माँ मुन्नी देवी अग्रवाल का स्थानीय एसबीआई में बचत खाता है| उनके खाते में मई से लेकर अब तक दो लाख 75 हजार 670 रूपये अनाधिकृत रूप से निकाल लिए गये| इस दौरान उनकी माँ नें ना ही रूपये निकाले और ना ही किसी को रूपये निकालनें के लिए अधिकृत किया| इस सम्बन्ध में जानकारी होनें पर उन्होंने  जब बैंक जाकर पूंछतांछ की तो बैंक कर्मियों नें उन्हें टालमटोल का जबाब दिया| उन्हें पूर्ण आशंका है बैंक कर्मियों नें सांठगाँठ के चलते उनकी माँ के बचत खाते से रकम उड़ा दी| कोतवाली पुलिस नें तहरीर के आधार पर शाखा प्रबन्धक घनश्याम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया|  प्रारम्भिक पूंछतांछ में बैंक कर्मियों नें पुलिस को बताया कि मुन्नी देवी के बचत खाते से निकाली गयी रकम को किसी जनसेवा केंद्र के जरिये निकाला गया है| 20 मई से अब तक उनके खाते से 10-10 हजार रूपये कई बार निकाले जा चुके है| रुपये आधार कार्ड के जरिये निकाले गये है | अब साइबर जाँच में स्पष्ट हो सकेगा|