जवानों की कंटिन्यूटी ड्रिल देख मंत्रमुग्ध हुए अधिकारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राजपूत रेजीमेंट सेंटर के गौरवशाली इतिहास के 100 वर्ष पूरे होने पर पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह में आए लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने रेजीमेंट के बैंड और जवानों की ड्रिल देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
बुधवार को राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करिअप्पा परेड ग्राउंड पर सेना की ओर से स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में आर्मी वाइस चीफ मार्शल लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती पूर्व विदेश मंत्री तथा पूर्व स्थल सेना अध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह सहित तमाम अधिकारियों व जवानों ने रेजीमेंट के बैंड डिस्प्ले की सराहना की बैंड पर अपनी उंगलियों के सहारे मधुर ध्वनि निकाल कर देशभक्ति के माहौल को और रोमांचित कर दिया कार्यक्रम में रेजीमेंट के बैगपाइपर ड्रम रिट्रीट और ब्रास बैंड ने अपनी सुरमधुर लहरियों से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही सेना में बेसिक ट्रेनिंग ले रहे 72 जवानों ने कंटिन्यूटी दिल का शानदार प्रदर्शन किया हाथों में संगीन लगी राइफल तथा जिस्म पर पहनी हुई वर्दी में इलेक्ट्रिक लाइट से रात के अंधेरे में अपने करता हूं और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया कंटीन्यूटी दिल को देखकर सभी अधिकारी वर्धमान तालियां बजाए बिना नहीं रह सके बीटिंग रिट्रीट के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ब्रिगेडियर इंद्रमोहन सिंह परमार पूर्व विदेश मंत्री जनरल बिक्रम सिंह ब्रिगेडियर राजेश पानी कर कर्नल गौरव डोगरा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।