सेन्ट्रल जेल के भीतर मोबाइल ले जाने का प्रयास, बंदी के पिता व पुत्री सहित दो फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केन्द्रीय कारागार में मुलाकात को आये बंदी के परिजनों के पास मोबाइल आदि सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया| जेल अधिकारियों नें मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में ले लिया| वरिष्ठ जेल अधीक्षक नें बंदी के पिता व पुत्री सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| फिलहाल इसे जेल की  सुरक्षा में बड़ी चुक माना जा रहा है|
दरअसल 17 नवंबर को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में आजीवन कारावास में निरुद्ध सिद्धदोष बन्दी रामजीत पुत्र चुन्नीलाल निवासी कुइँता सरैया ऊसराहर  इटावा उसके पिता चुत्रीलाल व बंदी की नाबालिक पुत्री आये थे| कारागार में मुलाकात हेतु आये बन्दियों के परिजनों की चेकिंग जेल के तृतीय गेट पर तैनात महिला बन्दी रक्षक शशी चौधरी, देवकी बघेल एवं माली पद पर तैनात अनीत प्रभा दीक्षित द्वारा चेकिंग करने पर बंदी की बेटी के पास से बंदी रामजीत की पुत्री के पास से 2 मोबाइल फोन तथा  1  ईयरफोन तथा  1 अदद सिम कार्ड तथा कागज पर लिखे नम्बर चेकिंग के दौरान बरामद किये गये| वरिष्ठ अधीक्षक केन्द्रीय कारागार प्रमोद कुमार शुक्ला नें प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ को तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस नें बंदी के पिता चुन्नीलाल और नाबालिक बेटी के खिलाफ  कारागार अधिनियम 1894 की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल नें जेएनआई को बताया कि आरोपी बालिका नाबालिक थी| उसके पास ही मोबाइल बरामद हुए थे| लिहाजा दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है| मुकदमें की विवेचना की जा रही है|