कभी भी व्यर्थ नहीं जाती शहीदों की कुर्बानी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सिख लाइट रेजीमेंट सेंटर के पुनर्मिलन और द्विवार्षिक समारोह में शामिल होने आए थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को नमन किया वहीं अन्य अधिकारियों ने भी शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा सैनिक सम्मेलन में जवानों को देश के प्रति हरसंभव त्याग करने दुश्मन को हर हाल में मुंहतोड़ जवाब देने की सीख दी गई।
शुक्रवार को सेटेलाइट रेजीमेंट सेंटर के शहीदी स्मारक को फूलों से सजाया गया। थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह और जनरल वेद प्रकाश मलिक सहित सैन्य अधिकारियों और जवानों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी सशस्त्र टुकड़ी के जवानों ने अपने शस्त्र झुकाकर वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। रेजीमेंट के जवानों को सैनिक सम्मेलन में संबोधित करते हुए थल सेना अध्यक्ष ने रेजीमेंट के साथ ही देश की आन बान और शान पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने की बात कही। सैन्य अधिकारियों ने युद्ध के मैदान में दुश्मन से मुकाबला करने के दौरान पहले और अब में आए अंतर के बारे में बताया। इस दौरान ब्रिगेडियर हरवीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट कर्नल संदीप पांडे, कर्नल विजय काला, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल इंद्रजीत सिंह, सूबेदार मेजर सहित अन्य बैंकों के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।