ग्रामीणों नें पट्टा आवंटन में लगाया मनमानी का आरोप

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)नोडल अधिकारी से मिली फटकार के बाद आखिर कुछ ग्रामीणों की उजड़ रहे भरोसे को जिला प्रशासन नें 8 पट्टे आबंटित कर संजीबनी देनें का कार्य किया| वहीं बंचित ग्रामीणों पट्टा आबंटन में धाधली का आरोप लगाया है|
तहसील क्षेत्र के अलादपुर भटौली निवासी 23 ग्रामीणों के आवास बाढ में चले गये थे| लिहाजा इसकी अनदेखी जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय के अफसर कर रहे थे| बाढ़ पीड़ितों को अभी तक आवास की व्यवस्था नही की गयी थी| बीते दिन नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला नें तहसील अमृतपुर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गाँवों का दौरा किया था| जिसमे ग्रामीणों की शिकायत पर नोडल अधिकारी नें सभी आवास बिहीन ग्रामीणों को पट्टा आबंटित किये जायें| नोडल अधिकारी के  निर्देश पर तहसील मुख्यालय के अफसरों नें आठ ग्रामीणों को पट्टे की रशीद सौंप दी गयी| जबकि 15 बाढ़ पीड़ित अभी भी आवास बिहीन है| जिसका ग्रामीणों नें विरोध किया गया| ग्रामीण महिलाओं नें बताया कि जिन लोगों के मकान नहीं कटे हैं उन लोगों को पट्टा दे दिए गए हैं| उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया है कि जिन लोगों के मकान राम गंगा में समा गए हैं उन व्यक्तियों को पट्टे सौंप दिए गए हैं शीघ्र उन लोगों के आवास बनवा दिये जायेंगे|