पीआईसीयू वार्ड में नॉन कोविड बच्चों को भर्ती करनें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को अचानक जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने लोहिया अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड, डायलेसिस यूनिट,जन औषधि केन्द्र, होम्योपेथिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जहाँ उन्हें बाहर से दवा लिखे जानें की शिकायत मिली| डीएम ने इमरजेन्सी व जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। इमरजेन्सी वार्ड में आधा दर्जन बच्चे भर्ती थे परिजनों द्वारा बताया गया​ कुछ दवाईयां बाहर से लिख दी जाती है।पर्चा काउन्टर पर बताया गया कि आज 140 मरीजों के पर्चे बनाए गए है। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था से डीएम संतुष्ट दिखे|  डीएम ने पीआईसीयू वार्ड में नॉन कोविड बच्चों को भर्ती कर बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को 07 में डायलेसिस यूनिट शुरू करने के निर्देश दिये।
होम्योपेथिक चिकित्सालय में डा0 एमपी सिंह अनुपस्थित पाए गए, स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण अल्ट्रासाउण्ड नहीं हो पा रहे है। हर 15 दिन में इन्टरव्यू कराकर रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती करने के निर्देश दिये| मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से आवासों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लोहिया अस्पताल में बने आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को 15 दिन में बाहर निकालने के निर्देश दिए।