खिलाड़ियों की भावनाओं से खेल रही बीजेपी सरकार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के नेताओं नें खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम के तहत केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा| जिसमे कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार नें प्रोत्साहन नही दिया| सरकार नें खिलाड़ियों की भावनाओं के साथ खेला है|
फतेहगढ़ के एक शूटिंग एकादमी में सपा नेताओं नें खिलाड़ियों के साथ बैठक कर चर्चा की | युवज़न सभा के नि.राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने कहा कि आज भी हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में जीते हुए खिलाड़ियों को तो भाजपा द्वारा सम्मानित किया गया परंतु उनके अलावा ऐसे हजारों खिलाड़ी हैं जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है उनका किसी प्रकार से कोई सम्मान नहीं है| केंद्र और उत्तर प्रदेश में दोनों जगह भाजपा की सरकार है उसके बावजूद खिलाड़ियों को जो प्रोत्साहन नही मिला| सरकार नें खिलाड़ियों की भावनाओं से खेला| फतेहगढ़ स्टेडियम में कोई भी कोच नहीं है बिना कोच के खिलाडी अपना रजिस्ट्रेशन कर आते हैं और बिना किसी दिशा-निर्देश के अपनी प्रैक्टिस स्वयं करते हैं|
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष इंटरनेशनल शूटर अनिल पाल ने कहा कि फर्रुखाबाद जनपद में कई भाजपा के जनप्रतिनिधि होने के बावजूद एक-एक शूटिंग एकेडमी खुलवाने का वादा पिछले साढे 4 वर्षों से किया जा रहा है| सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शशांक सक्सेना ने कहा कि एक कहावत है नाच ना आवे आंगन टेढ़ा ठीक उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी स्वयं एक खिलाड़ी है और खिलाड़ी की जरूरतें और भावनाओं से भलीभांति परिचित है|
सयुस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव नें कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा का सपा में ही सम्मान है|  जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष, जितेंद्र यादव सिरौली, विजय अनुरागी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।