जेल में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी बाँध लिया अपराध ना करनें का संकल्प

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद की जेलों में निरुद्ध बंदी भाईयों को उनकी बहनों नें राखी बांधी तो दोनों भावुक दिखे | वहीं बंदियों से बहनों नें अपराध ना करनें का संकल्प लिया |
जिला जेल व सेन्ट्रल जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें कारागार पर पहुंची। सुबह से ही भारी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान जेल परिसर के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहे। तलाशी के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया गया। जेल अफसरों के मुताबिक मुहूर्त देखते हुए बहनों को पर्व मनाने का मौका दिया गया। सलाखों के पीछे कैद भाइयों के लिए आज का दिन खास रहा। बहनें आज उनकी कलाई पर राखी बांधने पहुंचीं। बहनों ने यहां पहुंचकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी। कई भाई-बहनों की मुलाकात महीनों बाद हो रही थी। अपने भाई का हाल देख तमाम बहनों की आंखें में आंसू आ गए। दोनों ने एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा।
सेन्ट्रल जेल में बनी हुई मिठाई ही खूब हुई बिक्री
दरअसल सुरक्षा के लिहाजा को देखते हुए सेन्ट्रल जेल में ही निर्मित लौकी की बर्फी व गुलाब जामुन को बहनों को भीतर ले जानें की इजाजत दी गयी| जिससे मुलाक़ात में आयीं बहनों को जेल की मिठाई ही खरीदनी पड़ी| जिसमे लौकी की बर्फी 160 रूपये की 500 पैक, रसगुल्ला 9 पीस का पैक 110 रूपये में दिया गया |
सेन्ट्रल जेल में 232 बहनों नें की मुलाकात
सेन्ट्रल जेल में कुल 232 बहनों नें रक्षाबंधन पर भाईयों के राखी बाँधी| बहनों के पानी पीने के लिए घड़े का पानी और पेड़ा की व्यवस्था की गयी| जिससे गर्मी से आनें वाली बहनों को राहत मिल सके | जिला कारागार पहुंची बहनों ने इस दौरान भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर अपने भाइयों से दुबारा अपराध नहीं करने और अच्छा इंसान बनने का वचन लिया। जिला जेल में भी बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी| लगभग 5 सैकड़ा से अधिक बहनों नें जिला जेल में मुलाक़ात की |