आगरा की जामा मस्जिद में राष्‍ट्र ध्‍वज का हुआ अपमान,मुकदमा दर्ज

POLICE UP NEWS सामाजिक

डेस्क:स्‍वतंत्रता दिवस पर आगरा की जामा मस्जिद में ध्‍वजारोहण को हराम बताने वाले शहर मुफ्ती के खिलाफ कार्रवाई हो गई है। मुस्लिम तथा हिंदू संगठन दोनों ही इसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। एसएसपी ने इस मामले में जांच कराई और आरोप सही पाए जाने पर बुधवार सुबह थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। यह मुकदमा इस्‍लामिया लोकल एजेंसी से मिली तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ है।

स्वतंत्रता दिवस पर जामा मस्जिद में ध्वजारोहण को हराम बताने पर शहर मुफ़्ती खुबैब रूमी के खिलाफ मंटोला थाने में बुधवार सुबह मुकदमा दर्ज हो गया है। इस्लामियां लोकल कमेटी के अध्यक्ष असलम कुरैशी की तहरीर पर ये कार्रवाई हुई है। साथ ही असलम कुरैशी ने शहर मुफ्ती से अपनी जान को खतरा बताया था। इस पर असलम कुरैशी को मंटोला थाने से एक गनर भी दिया गया है। एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि सीओ छत्ता को मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे।

वायरल हुए आडियो और वीडियो की जांच में आरोप सही पाए गए हैं। राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 3,आईपीसी की धारा 153 बी, 505, 505 (1)(b) और 508 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें शहर मुफ़्ती खुबैब रूमी के बेटे हम्मदुल कुद्दूस भी नामजद किए गए हैं।