डीएम-एसपी नें जेलों का किया औचक निरीक्षण

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रावलियों के अवलोकन के साथ ही बैरकों को भी देखा। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बंदियों से भी जानकारी ली गई। उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम व एसपी नें अचानक जिला जेल व सेन्ट्रल जेल निरीक्षण का निरीक्षण किया| रसोई में बंदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता देखी। बंदियों को मीनू के मुताबिक बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। इसके साथ ही अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ वहां तैनात चिकित्सक से दवाई व इलाज संबंधित जानकारी ली। इसके बाद बैरकों को भी गहनता पूर्वक छानबीन भी। अधिकारियों ने साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिया। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लौटने के बाद जेल अधिकारियों ने राहत की साँस ली। जिला जेल अधीक्षक रामधनी व सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला रहे|
सेन्ट्रल जेल की दरी कालीन देख डीएम गदगद
जिले का चार्ज लेनें के बाद प्रथम बार सेन्ट्रल जेल पंहुचे डीएम संजय सिंह को वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला व उपकारापाल सुरजीत सिंह नें जेल के उत्पादों से अवगत कराया| उन्होंने जेल में बननें वाली दरी आदि को देखा| बंदियों की हाथ की कारीगरी देखकर वह दंग रह रहे और उन्होंने इसकी सराहना की|
शौचालयों की बेहतर साफ सफाई एवं यूरिनल की मरम्मत कराने के निर्देश
डीएम नें निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये की 80 से ऊपर आयु वाले बंदियो का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये| इसके साथ ही उन्होंने शौचालयों की बेहतर साफ सफाई और यूरिनल की मरम्मत कराने के निर्देश दिये| उन्होंने बंदियों के हाल-चाल लिये|