लिंजीगंज बाज़ार में राशन बिक्री पर लगी रोंक, दुकान खोली तो होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते दिनों से लगातार शहर के लिंजीगंज बाजार में भीड़ एकत्रित हो रही थी| जिससे सोशल डिस्टेंसिंग भी प्रभावित हो रही थी| जेएनआई ने भी कई बार इस बिंदु पर समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद लिंजीगंज बाजार में किसी भी प्रकार के सामान खरीद पर रोंक लगा दी गयी है|
शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें व्यापारियों के साथ बैठक की| जिसमे लिंजीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कहा कि  पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये| यदि कोई व्यापारी काला बाजारी करता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही हो|
लेकिन अधिकारी दुकानें खुलवाकर सामान बिक्री करने मे सहमत नही दिखे| नगर मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान खोलकर सामान कि बिक्री नही करेगा| वह क्षेत्रीय दुकानदार का सामान खुद पैक करके उसकी दुकान पर पंहुचाये| यदि बिक्री कि तो  कार्यवाही होगी|
सुबह 8 से 12 बजे तक होगी पैकिंग
नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि लिंजीगंज दुकानदार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपना सामान पैक करेंगे| उसके बाद वाहन से सम्बन्धित दुकानदार पास पंहुचाया जाये| सदरविधायक मेजर सुनील द्विवेदी, ईओ रश्मि भारती, नन्हे गुप्ता, संजीब मिश्रा बॉबी, अरुण प्रकाश तिवारी, इकलाख खां आदि रहे|