मेडिकलों पर ब्लैक फंगस की नकली दवा की हुई जाँच

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कोरोना और ब्लैक फंगस को अवसर में बदल कर कमाई करने में जुटे मेडिकल स्टोरों पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने शिकंजा कसा है। रविवार को करीब एक दर्जन मेडिकल स्टोरों में छापे मारकर दवाओं के अभिलेख और नमूने अपने कब्जे में लिए। जिससे हड़कंप मच गया| कई मेडिकल संचालक मौके से शटर बंद कर खिसक गये|
कस्बे के श्याम मेडिकल स्टोर, गोविंद मेडिकल स्टोर व नितिन मेडिकल स्टोर पर दवा निरीक्षक अशोक कुमार नें छापेमारी की| जिसके बाद टीम नें अलग-अलग दवाओं के नमूनें लिये और उन्हें जाँच के लिये अपने साथ ले गये|  दवा निरीक्षक अशोक कुमार नें बताया कि शासन के निर्देश पर मेडिकलों पर व्लैक फंगस के नाम पर दवा की बिक्री तो नही कर रहे है| जिसको चेक किया गया| इसके साथ ही यह भी चेक किया गया कि मेडिकलों पर दवा की कोई कमी नही है | फंगस की दवा अभी बनी ही नही है फिर भी ऐसे में अगर कोई इसकी दवा बेचता है तो वह नकली है| प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार आदि रहे|