महंगे कैमरे से नहीं अच्छे विजन से खींची जाती है तस्वीर

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फर्रुखाबाद फोटो क्लब के द्वारा आयोजित फोटो मेला सहयोगी संस्था उत्तर प्रदेश फोटो ग्राफर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया| जिसमे बताया गया कि फोटो महंगे कैमरे से नहीं बल्कि दिमाग से खींची जाती है, क्योंकि ये जरूरी नहीं कि जिसके पास महंगा कैमरा हो वो अच्छी तस्वीर भी खींच सकता है। एक अच्छी तस्वीर क्लिक करने के लिए अच्छे विजन की जरूरत होती है।
शहर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हाउस में फोटो सेमिनार का आयोजन किया गया| जिसमे प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा नें पंहुच कर अपने अनुभव साझा किये| जनपद के फोटो ग्राफरों को प्रमाण पत्र वितरित किये| सेमिनार में निकोंन, कैनन, फ्यूजीफिल्म आदि कम्पनियों नें अपने मॉडल प्रदर्शित किये| जिसमे कैमरे के 5 लाख रूपये तक के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया|
कार्यक्रम आधुनिक हो रही फोटो ग्राफी के विषय में भी जानकारी दी गयी| नयन क्राफ्ट सेंटर की तरफ से भी फोटो फ्रेम आदि की विशाल प्रदर्शनी कार्यक्रम में लगायी गयी|
जिसमे कहा गया कि  समय के साथ फोटोग्राफी में कई बदलाव आए हैं। आज डिजिटल फोटोग्राफी का दौर है। अब एक क्लिक में कैमरे से लिए गए फोटो को तुरंत देखा जा सकता है। साथ ही गलती को सुधारने का मौका भी तुरंत मिलता है। ऐसे में अब पहले की तुलना में फोटोग्राफी आसान हुई है। जिससे अब बच्चे और युवाओं की बेहतर इनकम का जरिया भी फोटोग्राफी है। अब डिजिटल फोटोग्राफी का ट्रेंड है। इसमें फोटोग्राफी के लिए कैमरे में कई विकल्प मौजूद हैं। अब शादी और पार्टी में कैनडिड फोटोग्राफी का ट्रेंड है। इसके लिए सेंसिटिव लेंस का प्रयोग किया जाता है। डिजिटल फोटोग्राफी में गलती सुधारने के विकल्प ज्यादा हैं। अब मोबाइल के आने के बाद इसमें काफी क्रांति होगी। बेहतर फोटो के लिए मंहगा कैमरा नही बल्कि बेहतर
मुख्य अतिथि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें भी फोटो ग्राफी पर विचार रखे| प्रदेश सचिव सुरेन्द्र सिंह विशिष्ट, वरिष्ठ छायाकार रविन्द्र भदौरिया, रिंकू पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, सोनू वर्मा, नीलू कटियार, मुकेश शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, प्रदीप वर्मा आदि रहे|