फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आगामी दिनों में शुरू होंने जा रहे माघ मेला रामनगरिया की जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी हैं| समतलीय करण के साथ ही मंच निर्माण का कार्य भी जोरों पर हैं|
शहर के पांचाल घाट गंगा तट पर वर्षों से लगने वाले मेला रामनगरिया को लेकर जिला प्रशासन नें व्यवस्था को बनने का कार्य शुरू कर दिया है| पहले पूरे मेला क्षेत्र का समतलीय करण किया जा रहा है| उसके बाद पांचाल आदि का कार्य भी तेज होगा| फिलहाल संस्कृति पांडाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है| विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पांडाल मंच की लम्बाई भी बढ़ाई गयी है| इसके साथ ही पिछले वर्ष मेला क्षेत्र लगभग 2 किलोमीटर में बसाया गया था| जबकि इस वर्ष कोरोना के चलते मेला क्षेत्र का दायरा एक किलोमीटर अधिक बढ़ा दिया गया है| जिससे अब मेला लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में लगेगा| मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने बताया कि पांडाल वाटरप्रूफ होगा जो बारिश के दिनों में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो| जगह-जगह हैंड पंप व शौचालय बनाने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है|