अपडेट: हाई-वे पर सिचाई विभाग के स्कूटी सवार लिपिक को कुचला

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) ननिहाल से घर वापस जा रहे स्कूटी सवार सिचाई विभाग के लिपिक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर आ गये| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बाग रठौरा निवासी 20 वर्षीय सैवेन्द्र पुत्र वीरेंद्र जाटव लखनऊ में सिचाई विभाग में लिपिक की नौकरी संविदा पर कर रहा था| उसका विवाह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढ़िलाबल निवासी नन्हे लाल की पुत्री साधना के साथ तय हुआ था| बीते दिन साधना की गोद भराई की रस्म थी| मंगलवार शाम सैवेंद्र अपने नाना रामशरण को उनके गाँव मोरिकापुर मुरहास इ छोड़कर इस्कूटी से घर वापस जा रहा था| उसी समय गैसिंगपुर के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर किसी अज्ञात वाहन नें सैवेंद्र के टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना की सूचना मिलने पर मृतक की माँ वीरा देवी, पिता वीरेंद्र जाटव आदि परिजन और ग्रामीण मौके पर आ गये| जानकारी मिलने पर सीओ सोहराब आलम, कोतवाल राकेश कुमार, हल्का इंचार्ज रामशरण आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| घटना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस नें परिजनों को समझाकर शव सड़क से उठाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा|