सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत भी भू-माफिया घोषित, करोड़ो की वक्फ भूमि पर कब्जा करने में एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में भी योगी सरकार के कड़े निर्देशों का असर दिखाई पड़ रहा है| सरकार के हंटर के बाद अधिकारियों को भूमि माफिया नजर आने लगे है| रविवार को शाम एसडीएम की जाँच आख्या आने के बाद जिलाधिकारी नें सपा की पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत को भू-माफिया घोषित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये है|
उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने डीएम को दी अपनी जाँच आख्या में कहा कि शहर के गल्ला मंडी निवासी सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपुत तत्समय सत्तारूढ़ दल की विधायक थी, उन्होंने कदाचित अपने प्रभाव का अनुचित प्रयोग कर वक्फ भूमि 3.65 एकड़ कुल मालियत रुपया (3 करोड़ 30 लाख 31 हजार) को अवैध व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने पक्ष में वसीयत के आधार पर आदेश करा लिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम नें उर्मिला राजपूत के विरुद्ध भू माफिया की कार्यवाही कर दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नें बताया कि इस भूमि के अतिरिक्त अन्य भूमि भी इसी वक्फ की हैं जिसको इसी प्रकार कूटरचित अभिलेखों के आधार पर खुर्दबुर्द किया गया है। उक्त प्रकरण में एडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित कर 1 माह में गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।