यूपी में कोरोना संक्रमित की संख्या 2931, अब तक 61 की मौत

CRIME LUCKNOW कोरोना जिला प्रशासन

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2931 तक पहुंच गई है। बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। मेरठ में मेडिकल कालेज के कोव‍िड वार्ड में भर्ती संक्रमित की मौत के साथ यह वायरस अब तक राज्य में 61 लोगों की जान ले चुका है।
कोरोना की मार से सर्वाधिक बेहाल आगरा है। वहां बुधवार को कोरोना वायरस के 13 नए केस मिले हैं। आगरा में अब तक 650 संक्रमित लोग मिल चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत देने वाली बात यह है कि राज्य में अब तक कुल 987 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ये कुल मरीजों का 34.2 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत से 7.2 फीसद ज्यादा है। राष्ट्रीय स्तर पर कुल मरीजों में से 27 प्रतिशत स्वस्थ हुए हैं।
बुधवार को राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 1159 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 11 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें लखनऊ के छह, वाराणसी के चार और एक औरैया के कोरोना संक्रमित शामिल हैं। यूपी के कुशीनगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को हाटा के बेलवनिया में पहला केस मिलने के बाद बुधवार को पटहेरवा क्षेत्र में भी एक 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। सुबह युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है। गांव को सील कर दिया गया है। युवक कोलकाता से 29 अप्रैल की शाम ट्रक से अपने घर पहुंचा था।
संत कबीर नगर जिले में भी चार और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 32 हो गई हैं। चारों मगहर कस्बे के देवबंद के छात्र के परिवार के सदस्य हैं। इस परिवार में अब तक 25 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।वहीं अलीगढ़ जिले में सात साल के एक बच्चे सहित छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में अब तक 48 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।
65 जिलों में अपने पैर पसार चुका वायरस
उत्तर प्रदेश में अब तक यह वायरस 65 जिलों में अपने पैर पसार चुका है। राज्य सरकार पांच जिलों को कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी हैं, जिससे कि अब 60 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। वहीं, अब तक जिन 60 लोगों की मौत हुई है उनमें आगरा में 16, मेरठ में आठ, मुरादाबाद में सात, कानपुर में पांच, मथुरा में चार, फीरोजाबाद में तीन, गाजियाबाद व अलीगढ़ में दो-दो और श्रावस्ती, वाराणसी, लखनऊ, बुलंदशहर, बरेली, बस्ती, अमरोहा, कानपुर देहात, बिजनौर, झांसी, मैनपुरी, एटा व प्रयागराज में एक-एक मौत शामिल हैं।
मंगलवार को नए मिले कुल 113 संक्रमित
यूपी में मंगलवार को नए मिले कुल 113 संक्रमित लोगों में गौतमबुद्धनगर में 13, गाजियाबाद में नौ, सिद्धार्थनगर में 13, फीरोजाबाद व बांदा में 10-10, आगरा में आठ, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, प्रयागराज व कानपुर में पांच-पांच व जालौन में दो, औरैया, पीलीभीत व अलीगढ़ में एक-एक, मेरठ में 11, बुलंदशहर, शामली, हापुड़ में दो-दो और मथुरा, सीतापुर, श्रावस्ती, अमेठी, प्रतापगढ़, कुशीनगर में पाए गए एक-एक संक्रमित लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित आगरा में 640, दूसरे नंबर पर कानपुर में 276, तीसरे नंबर पर लखनऊ में 246 संक्रमित लोग हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 205, मेरठ में आंकड़ा 170 से ज्यादा, फीरोजाबाद में 165, मुरादाबाद में 116, नोएडा में 193 और गाजियाबाद में 104 संक्रमित हैं।
यूपी में एक लाख से अधिक की जांच पूरी
यूपी एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना वायरस जांच करने की उपलब्धि हासिल कर चुका है। मंगलवार तक प्रदेश में कुल 105234 लोगों की जांच की गई। इनमें से 101389 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वही 965 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राजधानी के तीन वैज्ञानिक संस्थानों में भी कोरोना वायरस जांच की सुविधा
कोरोना वायरस की जांच के लिए राजधानी लखनऊ के तीन वैज्ञानिक संस्थानों को भी अधिकृत कर दिया गया है। इनमें केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआआई), भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) और बीरबल साहनी पुरावनस्पति विज्ञान संस्थान (बीएसआईपी) शामिल हैं। तीनों संस्थानों में रोजाना 50-50 नमूनों की जांच शुरू हो गई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब कुल 20 लैब में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध है।