फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस महामारी से चल रहे लॉक डाउन में जरूरत मंदों को राहत सामग्री पंहुचा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया गया|
कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में लगातार छठवें दिन राशन वितरण का कार्यक्रम चला जिसमें लगभग 70 अत्यंत ज़रूरतमंदों को विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव द्वारा राशन वितरित किया गया। ज़्यादातर राशन लेने वालों में महिलाएँ व बुजुर्ग व्यक्ति थे। विवेक यादव ने कहा कि सरकार को प्रत्येक गाँव में प्रधानों के माध्यम से सभी ज़रूरतमंदों तक पहुँचना ज़रूरी है| जिससे कोई भी गरीब परिवार भूख की वजह से ना मरे।।कई ऐसे परिवार भी हैं जिनके राशन कार्ड ही नहीं बनें हैं, या फिर परिवार में सदस्य ज़्यादा है और नाम कम लिखे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और एक बार में 15 लोगों को ही विध्यालय में प्रवेश दिया गया और 2-2 मीटर दूर खड़ा करके राशन वितरित किया। इस अवसर पर प्रतीक गुप्ता, अनुराग पाल, विमल कुमार, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।।