गाजियाबाद से कोरनटाइन होकर घर लौटे 21 की हुई थर्मल स्‍क्रीनिंग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: लॉक डाउन के दौरान घर लौटते समय गाजियाबाद में कोरनटाइन होकर 14 दिन बाद घर लौटे 21 लोगों की बस अड्डे पर थर्मल स्‍क्रीनिंग की गयी| जिसके बाद उन्हें घर पर रवाना किया गया|
लॉक डाउन के दौरान बीते 15 दिन पूर्व दिल्ली से घर के लिए निकले 21 लोगों को गाजियाबाद प्रशासन ने एक आश्रम में कोरनटाइन कर दिया था| कोरनटाइन की अबधि पूरी होंने पर उन्हें रोडबेज बस से फर्रुखाबाद भेजा गया| जिसमे चार लोग फर्रुखाबाद के और 17 लोग हरदोई के सुबह लगभग 10:30 बजे पंहुचे| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य बस अड्डे पंहुचे और सभी की थर्मल स्‍क्रीनिंग की गयी| जिसके बाद फर्रुखाबाद के मानिकपुर कंपिल निवासी उपेन्द्र पुत्र छब्बू, नेकपुर के सगे भाई जीतू, अरविन्द व जितेन्द्र पुत्र रघुवर दयाल निवासी नेकपुर को घर भेजा गया| वहीं हरदोई के सभी 17 लोगों को साहिबाबाद डिपो की बस से घर भेजा गया|