गंगा को साफ और निर्मल रखने का दिलाया संकल्प

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: गंगा यात्रा के जिले में आने से पूर्व ही जिला प्रशासन नें मेला रामनगरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे गंगा स्वच्छता की शपथ लेनें की नसीहत दी गयी| इसके साथ ही गंगा के प्रति केबल सरकार की ही नही सभी को जिम्मेदारी का भी अहसास कराया गया|
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कहा कि हम सभी को गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का संकल्प लेनें की जरूरत है| गंगा को स्वच्छबनाये जाने के लिए सभी को आगे आना होगा| उन्होंने कहा कि गंगा को अविरल और निर्मल बनानें का कार्य लगातार जारी रहेगा | गंगा यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गंगा चबूतरे, गंगा नर्सरी, गंगा पार्क एवं गंगा चौपाल बनायी जा रही है| गंगा के किनारे बसे 60 गाँवो में गंगा आरती का आयोजन भी हो रहा है| जिससे लोगों में गंगा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी|
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि आपको गंगा के जल में स्नान करने का मौका मिला है| गंगा के जल का स्पर्श करने का मौका मिला है| जबकि लोग गंगा का जल लेनें हरिद्वार ऋषिकेश जाते है| गंगा जल को निर्मल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है|हम सभी तय करें कि गंगा में हम कोई गंदा पदार्थ ना डालें सरकार नें अभियान चलाया है जिसमे सहयोग करें| इसके साथ ही सभी संकल्प लें की गंगा को गंदा नही करेंगे| इसके साथ ही विभिन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया|
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, मिथिलेश अग्रवाल, डॉ०अरविन्द गुप्ता, विमल कटियार, रामवीर चौहान, मंडल महामंत्री शिवम दुबे आदि रहे|