होली पर रंग और पिचकारी से गुलजार हुए बाजार

CRIME FARRUKHABAD NEWS FEATURED धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) रंगों के पर्व होली को लेकर तैयारी पूरी तरह चरम पर पहुंच चुकी है। बुधवार को नगर के बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न नगर व बाजारों में पहुंचे बच्चों-युवाओं से लेकर महिलाओं व बड़े बुजुर्गों तक ने जमकर खरीदारी की। बच्चे युवा जहां धमाल मचाने को रंग, अबीर-गुलाल से लेकर पिचकारी की खरीदारी में लगे रहे तो परिवार के मुखिया गुझिया सहित अन्य पकवान तैयार करने को मेवा मशालों की खरीदारी में व्यस्त दिखे।
रंगों का पर्व होली 9 व 10  मार्च को मनाया जाएगा। यूं तो नगर व बाजारों में रंग-अबीर-गुलाल से लेकर रंग बिरंगी पिचकारियों सहित रेडीमेट कपड़ों की दुकानें तो कई दिन पहले से सज चुकी थी। हालांकि इन पर भीड़ नहीं दिखाई पड़ रही थी। बुधवार को चाहे वह नेहरु रोड हो या फिर घूमना, किराना बाजार, फतेहगढ़ व भोलेपुर सहित अन्य नगर व बाजार। हर जगह पूर्वाह्न बाद से ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। जो देर शाम तक कायम रही। बच्चों से लेकर युवा तक जहां पर्व के मौके पर जमकर धमाल मचाने को लेकर तरह-तरह के रंगों से लेकर अबीर गुलाल व पिचकारियों की खरादारी की तो महिलाओं-व घर के बड़े बुजुर्गों ने गुझिया के साथ अन्य व्यंजन तैयार करने के लिए सूजी, मैदा, खोवा, चीनी से लेकर मेवा मशालों की खरीदारी की। भीड़ से नगर व बाजार पूरी तरह गुलजार रहे।
बाजार में पिचकारी 10 रूपये से लेकर 400 रूपये, गुलाल 45 से लेकर 60 रूपये, मुखौटे 5 से 50 रूपये बिक्री हो रहे है| रंगो के थोक विक्रेता पप्पू सरदार नें बताया कि ग्राहकों की आमद ठीक है|